दिल्ली के जाकिरनगर स्थित एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग आग में झुलसने से जख्मी हो गए हैं। यह घटना सोमवार देर रात की है।
नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के जाकिर नगर इलाके में भीषण आग से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं आग में झुलसने की वजह से 11 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। यह घटना सोमवार रात 2.30 बजे की है।
यह आग एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में लगी। शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी यह आग ग्राउंड फ्लोर से शुरु हुई। जिसके बाद यह उपर फैलनी शुरु हो गई। जिसके कारण लोग इतने दहशत में आ गए कि बिल्डिंग के उपर से कूदने लगे। जिसकी वजह से कई लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं।
यह घटना जामिया नगर के बटला हाउस जोगा बाई गली नंबर सात के एक मकान की है। आग लगने की सूचना पाकर दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। देर तक आग धधकती रही, जिसे बुझाने की कोशिशें चलती रहीं।
Delhi Fire Service: 5 people dead & 11 injured in a fire that broke out in a multi-storey building in Zakir Nagar, late last night. pic.twitter.com/9ERr91u80i
— ANI (@ANI) August 6, 2019
लेकिन इस इलाके में संकरी गलियां होने के कारण अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। क्योंकि दक्षिणी दिल्ली के इस इलाके में घनी आबादी रहती है। मकान भी एक दूसरे से बेहद नजदीक बने हुए हैं। यही कारण है कि दमकल के कर्मचारियों को घटनास्थल तक पहुंचने में बहुत परेशानी हुई।
शॉर्ट सर्किट से शुरु हुई यह आग तब और भी ज्यादा भड़क गई, जब 7 गाड़ियां और 8 मोटरसायकिलें इसकी चपेट में आ गई। इसकी वजह से उनके पेट्रोल टैंक में धमाका हुआ और आग बुरी तरह भड़क गई।
इस हादसे में 3 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस आग से लगभग 20 लोगों को बचाया भी गया है।
पिछले ही महीने पश्चिमी दिल्ली में जनकपुरी के एक कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग में आग लग गई थी। उस समय वहां सैकड़ों बच्चे पढ़ाई में व्यस्त थे।
Last Updated Aug 6, 2019, 8:36 AM IST