बीजिंग:  पूर्वी चीन के झियांग्सु सूबे में यांगचेंग शहर के औद्योगिक इलाके की केमिकल फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हुआ। जिसमें भारी संख्या में लोगों की मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक 47 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई थी। 

लेकिन इस विस्फोट में लगभग 90 लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। जिसकी वजह से मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। 

जहां विस्फोट हुआ उस फैक्ट्री का नाम तियानजियाई केमिकल बताया जा रहा था। यहां भारतीय समय के मुताबिक गुरुवार की सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर विस्फोट हुआ। यह एक उर्वरक फैक्ट्री थी। 
इस धमाके के बाद पूरी फैक्ट्री आग की लपटों में घिर गई। हालांकि अब आग पर काबू पाया जा चुका है। लेकिन रह रहकर फैक्ट्री से धमाकों की आवाजें अभी भी आ रही है। 

एहतियात के तौर पर वहां के तीन हजार कर्मचारियों और इस इलाके में रहने वाले एक हजार लोगों को वहां से दूर ले जाया गया है। 

इस फैक्ट्री में होने वाला धमाका इतना जोरदार था कि चीन के भूकंप विभाग ने विस्फोट के समय 2.2 की तीव्रता वाला जमीन का कंपन भी महसूस किया। 

चीन में जारी की गई तस्वीरों में फैक्ट्री से आग का गोला उठते हुए देखा गया। तियानजियाई केमिकल नाम की यह फैक्ट्री पहले भी विवादों में रही है। इसकी स्थापना 2007 में हुई थी। यहां सुरक्षा प्रबंध उच्चस्तरीय नहीं थे। इस फैक्ट्री पर पहले बी कचरा प्रबंधन और वायु प्रदूषण को लेकर छह बार जुर्माना लगाया जा चुका है।