लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5447 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की  संख्या बढ़कर  52 हजार को पार कर गई है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण करीब 3300 लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना  संक्रमण के 5447 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.13 लाख पार हो गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक 157879 मरीज कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा राज्य में अभी 52651 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3294 तक पहुंच गई है।

वहीं राज्य में गुरुवार को 122277 नमूनों की जांच की गई है  और इसके बाद राज्य में अब तक 5202557 कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में सीएम योगी ने प्रतिदिन 1.50 लाख सैंपल्स की जांच करने के निर्देश दिए हैं। जिसका लक्ष्य जल्द ही हासिल किया जाएगा। इसके अलावा राज्य में मेडिकल सर्विलांस का काम तेजी से चल रहा है और अभी तक कुल 62 हजार 800 कोविड हेल्प डेस्ट स्थापित किए जा चुके हैं।

देश में सामने आए कोरोना के 77 हजार से ज्यादा मामले

फिलहाल में देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और देश में पिछले दो दिनों से 70 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 77,266 नए मामले सामने आए हैं और 1057 मरीजों की मौत हुई है।