राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5809 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में इस दौरान राज्य में 6584 लोगों ने कोरोना को मात दी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के 5809 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसके बाद राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 65,954 हो गई है। वहीं राज्य में अब तक 5 हजार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के से हो गई है। जबकि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 354275 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5809 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में इस दौरान राज्य में 6584 लोगों ने कोरोना को मात दी। राज्य में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 65,954 हो गई है। जबकि राज्य में अब तक राज्य में 5047 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है।
राज्य सरकार का कहना है कि रविवार को राज्य में 1,40,754 सैंपल्स की जांच की गई और इसके बाद राज्य में कुल टेस्टिंग की संख्या 85,40,604 हो गई है। वहीं राज्य में 34,119 लोग होम आइसोलेशन में हैं। जबकि अब तक 1,82,242 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है। फिलहाल उत्तर प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 79.96 फीसदी तक पहुंच गया है।
Last Updated Sep 20, 2020, 7:24 PM IST