पटना।  बिहार में प्रवासियों के आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को ही राज्य में कोरोना के 60 नए मामले दर्ज कि गए हैं और इसके बाद संक्रमितों की संख्या  1,579 तक पहुंच गई है।

इससे पहले, राज्य भर में मंगलवार को 77 नए मामले सामने आए थे और इसमें से 30 अकेले मामले मध्य बिहार के जहानाबाद जिले के थे। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार, बुधवार तक राज्य में संक्रमितों की संख्या 1579 तक पहुंच गई है और राज्य में लगातार मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या कम है।  लेकिन प्रवासियों के आगमन के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है।

राज्य के खगड़िया जिले में 15 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि भागलपुर में 12, बांका में 11, मधुबनी, दरभंगा और नालंदा में छह-छह, सुपौल से दो और कटिहार और गोपालगंज से एक-एक संक्रमण का मामला मिला है। राज्य भर में मंगलवार को कोरोना के 77 मामले सामने आए थे और जिसमें से 30 मामले मध्य बिहार के जहानाबाद जिले के थे। राज्य के 38 जिलों में कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य  में सबसे ज्यादा मामले  मामले पटना में दर्ज किए गए हैं।

पटना में 167 मामले सामने आए हैं जबकि मुंगेर में 133, रोहतास में 91, बेगूसराय में 82 और नालंदा में 78 मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक नौ लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। इसमें  पटना और वैशाली जिलों से दो-दो और मुंगेर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, रोहतास और खगड़िया से एक-एक की मौत संक्रमण से हुई है। राज्य में अभी तक 548 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

राज्य ने हाल के दिनों में कोरोा की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है। क्योंकि  प्रवासियों की भारी आमद राज्य में हो रही है। प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और परिवहन के अन्य साधनों से अपने मूल स्थानों पर पहुंच रहे हैं। राज्य में जिन प्रवासियों में कोरोना का संक्रमण मिला है। उसमें सबसे ज्यादा प्रवासी दिल्ली से आए हैं। दिल्ली से आए 24 प्रवासियों में संक्रमण मिला है जबकि महाराष्ट्र से आए 176 और गुजरात से आए 155 प्रवासियों में संक्रमण के लक्षण मिले हैं। राज्य में अभी तक कुल 53,175 नमूनों का परीक्षण किया गया है।