नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 64,553 नए मामले सामने आए हैं। देश में पिछले सात दिनों से 60,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं।  जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 24 .61 लाख तक पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है और अब तक देश में 17.50 लाख से ज्यादा हो गई है। 

देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1007 लोगों की मौत हुई है और इसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 48,040 हो गई है। वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,61,190 हो गई है। जबकि देश में 6,61,595 लोगों का उपचार चल रहा है। वहीं अब तक देश में 17,51,555 कोरोना संक्रमित इस जानलेवा बीमारी से उबर चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की स्वस्थ होने की दर बढ़कर 71.17 फीसदी तक पहुंच गई है और वहीं मृत्यु दर 1.95 फीसदी है।

इसके अलावा देश में  26.88 फीसदी मरीजों का अभी इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। देश में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। वहीं दिल्ली और मुंबई में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है।  जबकि महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले पुणे और ठाणे में सामने आ रहे हैं।

देश में गुरुवार को की गई 8.48 लाख नमूनों की जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक देश में 13 अगस्त 2020 तक कुल 2,76,94,416 नमूनों का परीक्षण किया गया है और गुरुवार को 8,48,728 नमूनों का परीक्षण किया गया।