नई दिल्ली। देश में कोरोना के पिछले 24 घंटों में  65,002 नए केस सामने आए है और इसके बाद कोरोना केसों की संख्या 25,26,193 तक पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक 18,08,937   मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और 6,68,220 मामले देश में सक्रिय हैं। जबकि देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 996 मरीजों की मौत हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 49,036 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके  साथ ही देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की गति अमेरिका और ब्राजील के बराबर हो गई है।

देश में राहत की बात ये है कि कोरोना से ठीक हो रहे मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।जहां जुलाई के महीने के पहले हफ्ते में रोजाना 15 हज़ार लोग ठीक हो रहे थे वहीं अगस्त के पहले हफ्ते में ये संख्या बढ़कर 50 हज़ार के पार चली गई है। जिसके बाद देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं वर्तमान में देश में एक्टिव मामलों की संख्या 643,948 है जो कुल मामलों का केवल 27 प्रतिशत है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण से लोग उबर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक देश में टेस्टिंग की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है और अब तक सबसे ज़्यादा 7,33,449 टेस्ट हुए हैं और फिलहाल देश में 1,421 प्रयोगशालाओं में कोरोना के टेस्ट हो रहे हैं।

महाराष्ट्र बना हुआ है अव्वल

देश में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में रोजाना 12 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटे में 12,712 मरीज मिले हैं और 344 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं इस दौरान 13,408 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। राज्य में नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के 5,48,313 मरीज मिल चुके हैं। जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1.47 लाख से पार हो गए हैं। इसके अलावा राज्य में अब तक 19 हजार लोगों की मौत हो गई है।