लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को ही राज्य में 67 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 550 तक पहुंच गई है। हालांकि राज्य सरकार ने अभी तक लॉकडाउन की सीमा में इजाफा नहीं किया है। माना जा रहा है कि कल पीएम मोदी की घोषणा के बाद से ही राज्य सरकार राज्य में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाएगी।


राज्य में अब तक पांच लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। राज्य के  बस्ती, मेरठ, बुलंदशहर, वाराणसी और आगरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 550 हो गई है। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 550 हैं।  जबकि राज्य में अब तक 47 रोगी पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। रविवार को अधिकतम 1,980 नमूनों का परीक्षण किया गया था। अब, हम एक दिन में लगभग 2,000 नमूने एकत्र कर रहे हैं।

मास्क वितरित करेगी यूपी सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में अब खादी का मास्क वितरित कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने खादी विभाग को आदेश दिया है। राज्य के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के प्रधान सचिव, नवनीत सहगल के मुताबिक राज्य के ग्राम विकास विभाग की महिला एसएचजी द्वारा खादी मास्क तैयार किए जा रहे हैं।  बाजार में एक जोड़ी मास्क की कीमत 20-22 रुपये होगी। मास्क बनाने के लिए प्रशिक्षण भारतीय हरित खादी नामक एक संगठन को दिया गया है।