नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में अभी तक गिरावट नहीं आ रही है। हालांकि चिकित्सा विशेषज्ञों ने पहले ही आगाह कर दिया था कि देश में जून और जुलाई में कोरोना  संक्रमण के मामले उच्चतम स्तर पर होंगे। अब अब देश में कोरोना  संक्रमण के मामले 1.32 लाख के करीब पहुंच गई है। हालांकि एक  सच्चाई ये भी है कि देश में कोरोना के मामले चार राज्यों में ही 67 फीसदी हैं।  देश के चार राज्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली में कोरोना के मामले कुल मामलों की तुलना में 67 फीसदी हैं।


 
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 6,767 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के मामले 131,868 हो गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3,867 तक पहुंच गई है जबकि देश में 54,000 से अधिक मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश के चार बड़े राज्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और इन चारों राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले दस हजार से ज्यादा है। वहीं इन चार राज्यों में भारत में कुल मामलों के 67 फीसदी मामले हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि जारी है।

 राज्यों में कोरोना के मामले 47,190 के स्तर पर पहुंच गए हैं जबकि राज्य में 1577 लोगों की मौत कोरोना से हुई है वहीं अब तक 13,000 से अधिक मरीज ठीक हो गए हैं। इसके साथ ही तमिलनाडु में मामले 15,512 तक पहुंच गए हैं जबकि राज्य में 7,491 लोग ठीक हुए हैं ।  

वहीं राज्य में 103 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। इसके साथ ही गुजरात में मामले 13,664 के स्तर तक पहुंच चुके हैं जबकि 6,169 लोग ठीक हो गए हैं वहीं 829 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के मामले 12,910 तक पहुंच गए हैं जबकि 231 लोगों की मौत कोरोना से हुई है वहीं राज्य में 6,267 लोगों कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं।