लखनऊ के इको गार्डन में 600 दिन से 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी अपनी नियुक्तियों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। 2 साल से अधिक हो गए यह अभ्यर्थी अपना घर परिवार छोड़कर इको गार्डन में एक पेड़ के नीचे अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। शनिवार को इन अभ्यर्थियों ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर शोक सभा आयोजित की। माय नेशन हिंदी से 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी अमरेंद्र ने इस विषय में बात किया ।

नौकरी के लिए 600 दिन से धरने पर
अमरेंद्र ने बताया कि 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर कई बार उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश किया लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई । इसके साथ ही उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य, अनुप्रिया पटेल समेत कई नेताओं तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश किया लेकिन उनकी बात को अनसुनी कर दिया गया। अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए इन अभ्यर्थियों ने जब-जब आंदोलन किया इन्हें डिटेन करके इको गार्डन भेज दिया गया।


 

ओपी राजभर के बयान पर तेज हुई जुबानी जंग
ओमप्रकाश राजभर ने 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के बारे में एक बयान दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुभासपा प्रमुख कह रहे हैं "ऊ लाते खाने लायक हैं सब" अब इस वीडियो को शेयर करते हुए शिवपाल यादव ने लिखा है कि "इतने संवेदनहीन व शर्मनाक बयान देने वालों से रोजगार की उम्मीद कैसे की जा सकती है"  अपने पिता का बचाव करते हुए ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने शिवपाल यादव को जवाब देते हुए लिखा है "आदरणीय चाचा शिवपाल यादव हम आपका सम्मान करते हैं।  69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए सभी आंदोलन करने वाले नौजवानों के प्रतिनिधिमंडल को लेकर माननीय ओम प्रकाश राजभर एक दर्जन भर माननीय मुख्यमंत्री से मिले जिसमें कोर्ट में चल रहे विवाद का समाधान का रास्ता निकालने के लिए कहा था। लेकिन इस आंदोलन में कुछ यादव समर्थक उसे शिक्षक मांग को सपा का प्रायोजित कार्यक्रम बनाकर रख दिया और शिक्षक भर्ती मांग के बहाने राजनीति शुरू कर दी 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों को न्याय सुभाष ही दिलाएगी"



शोक सभा
अब आप राजभर के बयान से नाराज 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने आज इको गार्डन में अपने धरना स्थल पर ओपी राजभर की तस्वीर पर फूल चढ़कर शोक सभा आयोजित की और नारा दिया हमारे चाचा का जमीर मर गया।

ये भी पढ़ें

breaking news loksabha election 20: वाराणसी से लड़ेंगे पीएम मोदी, बाकी 195 प्रत्याशियों की देखे लिस्ट...