नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक बार फिर से मजाक उड़ाया जा रहा है। क्योंकि वह आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपने नवीनतम चुनावी नारे को उल्लिखित करने में भी भूल कर गए। वह भी एक बार नहीं दो-दो बार। 

दरअसल राहुल गांधी ने इस बार के चुनाव में 5 करोड़ गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपए देने का शिगूफा छोड़ा है। 

लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में राहुल गांधी अपने इस नवीनतम चुनावी वादे का उल्लेख करते हुए गलती कर गए। इस वीडियो में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “आपको यह संख्या 72,000 याद है। यह आपका हथियार है, हर महीने 72,000 रु।

यानी राहुल गांधी ने 72 हजार रुपए सालाना देने का जो वादा किया था, उसका उल्लेख करने के दौरान वह इसे प्रतिमाह दिए जाने वाली राशि कह गए। 

 

 
राहुल गांधी की ताजातरीन घोषणा यह है कि उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो वह देश के 20% गरीब परिवारों को वार्षिक आय के रूप में 72,000 रुपये वार्षिक सहायता के रूप में देने का प्रदान करेंगे। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए राहुल गांधी ने एक राजनीतिक रैली में बोलते हुए हर महीने 72,000 रुपये देने की घोषणा कर दी।  
 

भाषण देते हुए गलतियां करना राहुल गांधी की आदत में शुमार है। एक दूसरे वीडियो में, राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “भारत में कोई भी परिवार जिसकी आय 12,000 रुपये प्रति माह से कम है। कांग्रेस पार्टी उन्हें हर साल 72,000 करोड़ रुपये देगी।
https://twitter.com/erbmjha/status/1111595564397809664
 यह कोई आखिरी मौका नहीं है जब राहुल गांधी संख्या का उल्लेख करने में गलती कर गए। ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं, जहां उन्हें गलत नंबरों का उल्लेख करने के लिए ट्रोल किया गया।
लोगों ने भी राहुल गांधी से मजा लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राहुल गांधी से संबंधित जोक्स की बाढ़ आ गई। 

 

 

 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने चुनावी भाषण में कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के 100 दिनों के भीतर भारतीयों द्वारा विदेश में जमा कालेधन की वसू  करके हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपए डालने वाली बात सुनी, तब उन्हें न्यूनतम आय गारंटी का विचार आया।