जयपुर: महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के बाद राजस्थान कोरोना संक्रमण से बेहाल है। राज्य में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में भीलवाड़ा मॉडल सफल माना जा रहा था लेकिन ये मॉडल भीलवाड़ा को छोड़कर कहीं सफल नहीं हो सका है।  वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 हजार के करीब पहुंचने वाली है। वहीं  राज्य में कोरोना के 84 मामले आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,898 तक पहुंच गई है। वहीं 108 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

राज्य ने अब तक कोरोनो संक्रमण से 108 लोगों की मौत हुई है और राज्य में सबसे ज्यादा मौत जयपुर में हुई है। राजधानी जयपुल में 57 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं राज्य में कोरोना के मामले 3,898 तक पहुंच गए हैं। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि राज्य के 12 जिलों में 84 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 40 मामले उदयपुर जिले के हैं।

वहीं उदयपुर के अलावा जयपुर में 11 मामले सामने आए हैं और अजमेर से छह, पाली और चित्तौड़गढ़ में पांच-पांच, राजसमंद और जालोर में चार-चार, कोटा से तीन, टोंक और करौली से दो और डूंगरपुर और नागौर में एक-एक मामला सामने आया है।  राज्य में अब तक कुल 3,898 मामले सामने आए हैं। हालांकि इसी बीच 2,253 रोगियों को उपचार के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और वहीं 1,993 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में संक्रमितों में दो मरीज इटली के हैं और 61 लोग ईरान के हैं।

महाराष्ट्र बना हुआ है बड़ा हॉटस्पाट

महाराष्ट्र देश में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पाट बना हुआ है और राज्य में एक ही दिन में कोरोना के 1,278 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 21171 तक पहुंच गई है।  जबकि 832 लोगों की मौत संक्रमण  से हुई है।