जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पिछले हफ्ते केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ की टीम पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था और इसमें एक जवान शहीद हो गया था। जबकि इस हमले में छह साल के बच्चे की भी मौत हो गई थी।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के मलबाग इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है। वहीं मारा गया आतंकी पिछले दिनों सीआरपीएफ की टीम पर हमले में शामिल था। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया था और आतंकियों के हमले में एक बच्चा भी मारा गया था। सुरक्षा बलों का कहना है कि गुरुवार देर रात मुठभेड़ में आतंकी जाहिद दास को मार गिराया है।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पिछले हफ्ते केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ की टीम पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था और इसमें एक जवान शहीद हो गया था। जबकि इस हमले में छह साल के बच्चे की भी मौत हो गई थी। वहीं अब सुरक्षा बलों ने इस हमले में शामिल आतंकी जाहिद दास को मार गिराया है। वहीं मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है। हालंकि इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए थे इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को इनपुट मिला था कि श्रीनगर के मलबाग इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं और इसके बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त टीम बनाई और इसके बाद पूरे इलाके घेर लिया। लेकिन खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में एक आतंकी ढेर हो गया है।
इस आतंकी की पहचान जाहिद दास के रुप में हुई है। सुरक्षा बलों ने आतंकी के शव को कब्जे में ले लिया है और उसके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद मिला है। हालांकि इन एनकाउंटर में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। इस बीच इलाज के दौरान एक बहादुर जवान शहीद हो गया है।
जून में मार गिराए 48 आंतकी
सुरक्षा बल राज्य में आतंकियों का खात्मा करने में जुटे हैं और केवल जून महीने में ही सुरक्षा बलों ने 48 आतंकियों को मार गिराया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बताया कि राज्य में जून के महीने में आतंकवाद-रोधी अभियानों में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है और अब तक राज्य में सुरक्षा बलों ने 48 आतंकियों को ढेर कर दिया है। जिसमें कई आतंकी कमांडर भी शामिल हैं।
Last Updated Jul 3, 2020, 1:31 PM IST