देवरिया : बरहजनगर के पटेल नगर वार्ड में शनिवार रात जन्माष्टमी पर्व पर डीजे बजाने को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई। हमलावर में हिंदू मुसलमान दोनों समुदाय के लोग बताए जा रहे हैं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ की। इलाके में तनाव के चलते बड़ी संख्या में फोर्स लगाई गई है। विरोध में बाजार बंद है। लोगों ने थाने में डेरा जमा रखा है। पुलिस ने इस मामले में पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। गोरखपुर कमिश्नर व आईजी घटनास्थल पहुंचे। पीड़ित परिवार से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।  

पटेलनगर वार्ड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए झांकी सजाई गई थी। रात में यहां डीजे बजाया जा रहा था। जिसे बंद करने के लिए कुछ लोगों ने कहा। लेकिन युवक नहीं माने तो यूपी 100 नंबर पर सूचना दी गई। पहुंची पुलिस ने डांट-फटकार लगाई और डीजे बंद कराकर चली गई। इसके कुछ देर आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडा लेकर मुन्नू के घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। 

विरोध करने पर मुन्नू के पुत्र सुमित उर्फ सन्नी (28) पर हमला बोल दिया। बचाव में पहुंचे मुन्नू (48), छोटा पुत्र सचिन (25), पुत्री खुशबू (20), सुमित की पत्नी ज्योति (25) की भी पिटाई की। मोहल्ले के लोगों के जुटने पर आरोपी फरार हो गए। आनन-फानन में घायलों को सीएचसी और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। 

घटना की जानकारी होने पर रविवार सुबह लोग नाराज हो उठे। विरोध में सब्जी मंडी और आसपास की कुछ दुकानों में तोड़फोड़ भी की। हमलावरों में कई दूसरे समुदाय के भी युवक शामिल रहे। मामला तूल पकड़ने पर एएसपी शिष्यपाल के नेतृत्व कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। डीएम अमित किशोर, एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्र भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। दोपहर बाद कमिश्नर जयंत नार्लीकर, आईजी जय नारायण सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। 

जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया कि, तनाव को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है। इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आईजी ने 3 लोगों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पूरे नगर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हर चौक-चौराहों पर फोर्स तैनात की गई है।