नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने राहत की सांस ली है। क्योंकि आप को दिल्ली चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का साथ मिला है। टीएमसी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दिया है। वहीं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के खिलाफ गठबंधन बनाने वाले वाम दलों ने कांग्रेस को साथ देने का ऐलान नहीं किया है।

दिल्ली में 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। अभी तक आम आदमी पार्टी दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ रही थी और न ही किसी दल ने उसे दिल्ली में समर्थन देना का ऐलान किया था। जबकि भाजपा के साथ उसके सहयोगी दल चुनाव में समर्थन दे रहे हैं। बुधवार को ही भाजपा से नाराज चल रहे अकाली दल ने भाजपा को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी समर्थन देने का ऐलान किया है। अकाली दल के भाजपा के पक्ष में आने से भाजपा को मजबूत मिली है।

वहीं अब आप को समर्थन में पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस ने समर्थन दिया है। हालांकि टीएमसी के समर्थन का आप को कितना फायदा होगा। ये तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा। लेकिन टीएमसी के आने से आप का आत्मविश्वास बढ़ा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों सोनिया गांधी द्वारा नागरिकता संसोधन कानून के लिए बुलाई गई बैठक में टीएमसी के साथ ही आप ने हिस्सा नहीं लिया था। जिससे एक बाद साफ हो गई थी दोनों दल कांग्रेस को इस मुद्दे पर लाभ नहीं लेना देना चाहते हैं।

फिलहाल टीएमसी और आप के बीच रिश्ते मजबूत हो रहे हैं। दोनों  ही दल की बार भारतीय जनता पार्टी  के लिए एक ही मंच पर आ चुके हैं। हालांकि अभी तक टीएमसी महज पश्चिम बंगाल तक ही सिमटी है और दिल्ली में उसका मजबूत वोट बैंक नहीं है और न ही संगठन जो आप को चुनाव में फायदा पहुंचा सके। लेकिन दिल्ली में बंगाली वोटर की संख्या भी काफी है। दिल्ली में ज्यादातर  बंगाली आबादी चितरंजन पार्क, महावीर इंक्लेव, निवेदिता इंक्लेव और टैगोर पार्क में रहती है।