दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, हंसराज हंस आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं। उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। मतदाता उनपर अपना मत खराब न करें।  

आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि दिल्ली की उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी और पंजाबी गायक हंसराज हंस चुनाव लड़ने योग्य नहीं हैं। वह कुछ साल पहले इस्लाम कबूल चुके हैं इसलिए दिल्ली की इस आरक्षित सीट से नहीं लड़ सकते। 

आप नेता राजेंद्र पाल गौतम ने एक ट्वीट में कहा, '2014 की मीडिया खबरों के अनुसार, हंसराज हंस ने इस्लाम कबूल किया था और अब नॉर्थ वेस्ट दिल्ली लोकसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है। यह संसदीय सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है और केवल एससी ही इस सीट पर चुनाव लड़ सकता है।' 

उनके इस ट्वीट को टैग करते हुए केजरीवाल भी आरोप-प्रत्यारोप के दौर में शामिल हो गए। केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'हंसराज हंस आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं। अंत में उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।" उन्होंने उत्तर पश्चिम दिल्ली के मतदाताओं से कहा कि वह उनपर अपना मत खराब न करें।

Scroll to load tweet…

इन आरोपों पर  दिल्ली भाजपा की मीडिया कमिटी के प्रमुख रविंद्र गुप्ता ने कहा, 'लोकसभा चुनाव में हार सामने देखकर उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। खबरों में रहने के लिए वे अब हर तरह का प्रौपेगेंडा कर रहे हैं।' 

इससे पहले, पूर्वी  दिल्ली लोकसभा सीट पर भी आप प्रत्याशी आतिशी मार्लेना और भाजपा के उम्मीदवार गौतम गंभीर में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। आतिशी मार्लेना का आरोप है कि गौतम गंभीर के पास दिल्ली में दो वोटर आईडी कार्ड हैं। वहीं गौतम गंभीर का कहना है कि उनके पास एक ही वोटर आईडी है। वह राजिंदर नगर के ही मतदाता हैं।