पूर्वी दिल्ली की ‘आप’ की प्रत्याशी आतिशी मार्लेना ने इस मामले में गौतम गंभीर को ‘तत्काल अयोग्य’ घोषित करने की मांग की है। उन्होंने दिल्ली की तीस हजारी अदालत में गंभीर के खिलाफ एक आपराधिक केस भी दर्ज कराया है। मामले की सुनवाई के लिए पहली मई को होगी।
क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर के लिए लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले ही बड़ी कानूनी दिक्कत खड़ी हो गई है। पूर्वी दिल्ली से भाजपा के प्रत्याशी गंभीर के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। ‘आप’ का आरोप है कि गौतम गंभीर के पास दो मतदाता पहचानपत्र हैं।
पूर्वी दिल्ली की ‘आप’ की प्रत्याशी आतिशी मार्लेना ने इस मामले में गौतम गंभीर को ‘तत्काल अयोग्य’ घोषित करने की मांग की है। उन्होंने दिल्ली की तीस हजारी अदालत में गंभीर के खिलाफ एक आपराधिक केस भी दर्ज कराया है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए पहली मई की तारीख दी है।
आतिशी का दावा है कि गौतम गंभीर के पास दिल्ली की दो अलग-अलग विधानसभाओं के वोटर आईडी कार्ड हैं। उनका नाम करोल बाग और राजिंदर नगर की मतदाता सूची में दर्ज है। आतिशी के मुताबिक, इस अपराध के लिए उन्हें एक साल की कैद हो सकती है।
आतिशी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। उनके पास दो अलग-अलग विधानसभाओं करोल बाग और राजिंदर नगर के वोटर आईडी कार्ड हैं।’
I have filed a criminal complaint against the BJP candidate from East Delhi Gautam Gambhir over his possession of two voter IDs in two separate constituencies of Delhi, Karol Bagh and Rajinder Nagar. #GambhirApradh pic.twitter.com/tYM6QVcFul
— Atishi (@AtishiAAP) April 26, 2019
#GambhirApradh के साथ एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए आतिशी ने कहा, ‘सेक्शन 17 और सेक्शन 31 चुनाव के हलफनामे में गलत जानकारी देना अपराध है और इसके लिए एक साल की जेल हो सकती है।’
Under Section 17, read with Section 31, false declaration in the matter of electoral rolls is punishable with jail time of up to one year. #GambhirApradh pic.twitter.com/zbGJcwn78G
— Atishi (@AtishiAAP) April 26, 2019
गौतम गंभीर का नाम दिल्ली की करोल बाग और राजिंदर नगर के मतदाता के तौर पर दर्ज हैं। यह सेंट्रल दिल्ली लोकसभा सीट के तहत आता है। गौतम गंभीर को अयोग्य घोषित करने की आतिशी की मांग का समर्थन करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मतदाताओं को उस व्यक्ति को वोट देकर अपना मत बर्बाद नहीं करना चाहिए, जो जल्द ही अयोग्य घोषित होने वाला है।’
Voters shud not waste their vote on someone who will get disqualified soon. https://t.co/qU0QLl6JK8
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 26, 2019
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वह इस समय दिल्ली के मयूर विहार इलाके में प्रचार में व्यस्त हैं। गौतम गंभीर पिछले ही महीने भाजपा में शामिल हुए थे। पार्टी ने उन्हें पूर्वी दिल्ली से महेश गिरी की जगह उम्मीदवार बनाया है। गौतम दिल्ली में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में सबसे अमीर हैं। उनकी कुल संपत्ति 147 करोड़ रुपये है। पूर्वी दिल्ली सीट पर उनका मुकाबला आतिशी मार्लेना के साथ-साथ कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली के साथ भी है।
Last Updated Apr 26, 2019, 5:19 PM IST