लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सात सीटों के लिए पिछले कई दिनों से कांग्रेस से गठबंधन की कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी ने आखिरकार छह  सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। दिल्ली आप के संयोजक गोपाल राय ने शनिवार को यह घोषणा की। इसके बाद में पार्टी के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर उम्मीदवारों के चयन की जानकारी दी गई। दिल्ली की सात सीटों में से पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट के उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी ने अभी कांग्रेस से गठबंधन की उम्मीदें बरकरार रखते हुए यह सीट खाली रखी है।

लोकसभा चुनाव में दिल्ली में भाजपा, कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणीय लड़ाई होने के आसार हैं।  भाजपा और कांग्रेस ने अभी उम्मीदवारों को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। आम आदमी पार्टी ने पश्चिम दिल्ली से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की। पार्टी का कहना है कि जल्द ही सातवें प्रत्याशी के नाम का भी ऐलान कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि एक सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान रोककर आप ने कांग्रेस को संकेत देने की कोशिश की है कि गठबंधन के दरवाजे अभी खुले हुए हैं। आप लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाह रही है। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल भी खुलकर कह चुके हैं कि उनकी पार्टी कांग्रेस से गठबंधन चाहती है लेकिन राहुल गांधी इसके लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। 

आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली संसदीय सीट से बृजेश गोयल को प्रत्याशी बनाया है। पूर्वी दिल्ली से आतिशी मार्लिना, उत्तर-पूर्व दिल्ली से दिलीप पांडे, दक्षिण दिल्ली से राघव चड्ढा, चांदनी चौक से पंकज गुप्ता और उत्तर-पश्चिम दिल्ली से गुगन सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।