पंजाब चुनाव में ‘आप’ ने किया था कमलनाथ का विरोध लेकिन उनके मुख्यमंत्री बनते ही साध ली चुप्पी
Dec 16, 2018, 5:57 PM IST
साल 2017 में पंजाब में चुनाव प्रचार के समय आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर उंगली उठाकर पारा चढ़ा दिया था। क्योंकि पंजाब और हरियाणा में कांग्रेस ने कमलनाथ को चुनाव प्रभारी चुना था। जिनके उपर 1984 के दंगों के दाग थे।
आम आदमी पार्टी ने कमलनाथ के उपर लगे सिख दंगों के आरोपों की याद ताजा कर दी थी। जब कथित रुप से 1984 में दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज में कमलनाथ ने दंगाइयों की भीड़ की अगुवाई की थी।
आम आदमी पार्टी के निवर्तमान राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उस समय कमलनाथ के चयन को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था।
लेकिन साल 2018 में जब उन्हीं कमलनाथ को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नियुक्त करने का फैसला कर लिया। तो आम आदमी पार्टी ने चुप्पी साध ली।
आखिर क्या है इस चुप्पी का राज ?