लखनऊ के हजरतगंज में अभिजीत का शव रमेश यादव के घर पर मिला था। मामले में परिवार द्वारा पुलिस को गुमराह करने की भी खबर आई। परिवार के मुताबिक अभिजीत की मौत सीने में दर्द होने की वजह से हुआ था। परिवार ने प्राकृतिक मौत बता शव के अंतिम संस्कार की तैयारी भी कर ली थी। पुलिस को शक होने पर अंतिम संस्कार रुकवा पोस्टमार्टम करवाया गया। रिपोर्ट ने पुलिस को इस नतीजे पर पहुंचाया कि अभिजीत की मौत सीने में दर्द होने की वजह से नहीं बल्की गला घोंटने से हुई है।

परिवार द्वारा पहले स्वभाविक मौत बताया जाना फिर अंतिम संस्कार की तैयारी, इन बातों ने परिवार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। परिवार के लोगों से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो कुछ और ही मामला सामने आया। 

पुलिस ने बताया है कि पूछताछ के दौरान अभिजीत की मां ने हत्या करने की बात कबूल की है। लखनऊ ईस्ट के एसपी  के अनुसार मां ने स्वीकार किया है कि "वह( अभिजीत) रात को शराब के नशे में आया था। जिसके बाद उन्होंने उसे मारा डाला। पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है"


माय नेशन को मिली जानकारी के अनुसार अभिजीत की मां ने पुलिस के सामने यह बात स्वीकार की  है कि "वह अक्सर देर रात नशे में घर आकर सबसे लड़ाई करता था। शनिवार को भी वह नशे में घर आया था और घर में हंगामा करने लगा। मां का आरोप है कि नशे में अभिजीत ने उन पर हमला बोल दिया। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। अभिजीत ने मां को मारने की कोशिश की तो उन्होंने चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।"

हालांकि पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है। तहकीकात की जा रही है। लेकिन एक मां के द्वारा बेटे की हत्या, इस सवाल के आगे पेंच और बढ़ जाता है। परिवार ने पहले पुलिस को गुमराह किया फिर मां ने हत्या की बात स्वीकार की है। कुछ अनसुलझे सवालों के जवाब तलाशने में पुलिस जुटी हुई है।