भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालत के बीच पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान उसके कब्जे में हैं। ये बहुत कम लोगों को मालूम होगा की उनके पिता भी भारतीय वायुसेना में एयरमार्शल रह चुके हैं और वो एक तमिल फिल्म में सलाहकार भी रहे हैं। ये फिल्म एक पायलट पर आधारित है जो कारगिल की लड़ाई के दौरान पाकिस्तानी सेना के कब्जे में आ जाता है। लेकिन कल ही विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के पाकिस्तानी सेना के कब्जे में होने की खबर आयी है।

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के पिता एयर मार्शल एस बर्धमान को तमिल भाषा की एक फिल्म के लिए सलाहकार नियुक्त किया गया था। ये फिल्म 2017 में बनी थी और फिल्म का नाम कातरू वेलियिदई था। एस वर्धमान भारतीय वायुसेना के हिस्सा रहे हैं और एयर मार्शल के पद से रिटायर हुए। उधर इस फिल्म के एक्टर रहे कार्थी ने भी अभिनंदन की सकुशल वापसी की बात कहते हुए ट्वीट किया है। विंग कमांडल अभिनंदन के पिता ने भी सोशल मीडिया में एक संदेश पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने उनके सकुशल वापसी के लिए देश वासियों से प्रार्थना करने की गुजारिश की है।

इस फिल्म में मुख्य अभिनेता कार्थी भारतीय वायुसेना के पायलट होते हैं और कारगिल के युद्ध के दौरान उसका लड़ाकू विमान पाकिस्तान के रावलपिंडी में गिर जाता है। भारत और पाकिस्तान के बीच 1998 में कारगिल का युद्ध हुआ था। उसे पाकिस्तान की सेना गिरफ्तार कर लेती और उसको टार्चर करती है। इस फिल्म को जाने माने निर्देशक मणिरत्नम ने बताया था। इस फिल्म में मुख्य अभिनेता कार्थी और अभिनेत्री अदिति राव हैदरी थी। बुधवार को ही पाकिस्तान ने दावा किया कि उनके कब्जे में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान हैं।

ऐसा कहा जा रहा है कि जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को भगाया और उनका पीछा तो उनका विमान पाकिस्तानी सीमा के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उनका वीडियो को सोशल मीडिया में जारी किया। उधर भारत सरकार ने अपने पत्रकारवार्ता में माना की मिग-21 का एक पायलट गायब है लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी दावे की पुष्टि नहीं की।