शराब पीकर स्कूल पहुंचा टीचर, छात्रों ने छड़ी से की पिटाई (वीडियो)

एक के बाद एक बच्चों ने शिक्षक पर छड़ी बरसाए लेकिन वह इतने नशे में था कि वह इन सब के बाद भी नहीं उठा। इसके बाद इंस्पेक्शन पर आए सत्यनारायण सोनवानी ने शिक्षक के की शिकायत दरभा के तहसीलदार से कर दी है।

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

भोपाल--मध्य प्रदेश के जगदलपुर के एक स्कूल नशे में धुत एक शिक्षक की स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे पिटाई कर रहे हैं। दरअसल दरभा ब्लॉक स्थित दुकारुपारा स्कूल में शिक्षा विभाग के अधिकारी इंस्पेक्शन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान जब उन्होंने स्कूल के सभी शिक्षकों से मिलना चाहा तो उनमें से एक शिक्षक उन्हें गायब मिला। जब उसके बार में पूछताछ की गई तो पता चला कि वह स्कूल में है लेकिन नशे में होने की वजह से वह सो रहा है। इसके बाद इंस्पेक्शन पर गए अधिकारियों ने उठाने की कोशिश की। लेकिन जब वह नहीं उठा तो अधिकारी ने बच्चों से उसकी पिटाई करने को कहा। एक के बाद एक बच्चों ने शिक्षक पर छड़ी बरसाए लेकिन वह इतने नशे में था कि वह इन सब के बाद भी नहीं उठा। इसके बाद इंस्पेक्शन पर आए सत्यनारायण सोनवानी ने शिक्षक के की शिकायत दरभा के तहसीलदार से कर दी है।

Related Video