दुनिया के 15 देशों में आम नागरिकों को अनिवार्य रूप से कुछ समय के लिए राष्ट्र सेवा करनी होती है। इसके तहत उन्हें बाकायदा सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है। सिंगापुर में यह कानून है। लेकिन यहां इसी कानून का पालन करने के दौरान एक अभिनेता की मौत हो गई। सिंगापुर के बेहद लोकप्रिय अभिनेता एलॉयसियस पांग न्यूजीलैंड में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

सिंगापुर के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार रात को एक बयान में बताया कि 28 वर्षीय पांग का हैमिल्टन में वाइकाटो अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके पेट का कई बार ऑपरेशन किया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। यह हादसा गत शनिवार को वाइओउरु प्रशिक्षण इलाके में हुआ जब वह सिंगापुर सशस्त्र बल के दो अन्य कर्मियों के साथ हॉवित्जर तोप की मरम्मत का काम कर रहे थे उसी दौरान उन्हें तोप की नली की चपेट में आने से गंभीर चोट लग गई।

वह देश में अनिवार्य राष्ट्र सेवा के तहत सशस्त्र बल में सेवा के लिए तैयार रहने की सिंगापुर निवासियों की प्रतिबद्धता के तहत प्रशिक्षण ले रहे थे। पांग को वाइकाटो अस्पताल ले जाया गया जहां उनके कई ऑपरेशन हुए। मंत्रालय ने कहा, ‘क्षतिग्रस्त अंगों को ठीक करने के लिए सर्जरी करने तथा जीवन रक्षा प्रणाली पर रखने के बावजूद पांग का निधन हो गया।’  

अभिनेता ने 1999 में टेलीविजन धारावाहिकों में बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी। वह 2016 में स्टार अवार्ड्स में दस सबसे लोकप्रिय पुरुष कलाकारों की सूची में शामिल थे।