पूर्व उप प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी आज 91(इक्यानबे) साल के हो गए हैं। उनके शिष्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी। मोदी ने ट्विटर पर अपने शुभकामना संदेश में कहा कि आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। देश के विकास में उनका योगदान सराहनीय है।

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि भविष्य के लिए निर्णय लेने और लोगों के अनुकूल नीतियां बनाने को लेकर उनके मंत्रिस्तरीय कार्यकाल की प्रशंसा की जाती है। उनकी विद्वता की विभिन्न क्षेत्रों में सराहना की जाती है। भारतीय राजनीति पर आडवाणी जी का प्रभाव अमिट है। नि:स्वार्थ और लगातार परिश्रम से उन्होंने बीजेपी को मजबूत बनाया और अद्भुत रूप से कार्यकर्त्ताओं का मार्ग दर्शन किया। मैं उनके स्वस्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।

लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर, 1927 को तत्कालीन पाकिस्तान के काराची में हुआ था। वह बीजेपी के संस्थापक सदस्य रहे हैं। आडवाणी वर्ष 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उपप्रधानमंत्री थे। वे 1998 से 2004 तक एनडीए-1 सरकार में गृहमंत्री के पद पर रहे।