मेरठ में जहाज से गिरा जलता हुआ पदार्थ

दोपहर करीब 11.45 बजे के आसपास एक छोटा एयरक्राफ्ट गांव के मकानों से कुछ ही ऊंचाई पर उड़ते हुए गुजरा था। एयरक्राफ्ट से नीले रंग की चिंगारियां निकल रही थीं।

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हैरान कर देने वाली घटना हुई है। दोपहर के समय एक छोटे एयरक्राफ्ट से कोई ज्वलनशील पदार्थ माछरा गांव के बीचोबीच एक मकान और कार पर गिरा। इसके बाद धमाके के साथ नीली रोशनी निकली और आग लग गई। इस दौरान कस्बे में भगदड़ का माहौल हो गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई। जहाज कहां गया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। 

ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 11.45 बजे के आसपास एक छोटा एयरक्राफ्ट गांव के मकानों से कुछ ही ऊंचाई पर उड़ते हुए गुजरा था। एयरक्राफ्ट से नीले रंग की चिंगारियां निकल रही थीं। इस दौरान गांव के लोगों में सनसनी फैल गई कि ये एयरक्राफ्ट इतनी नीचे कैसे उड़ रहा है। इसी दौरान एयरक्राफ्ट से कोई ज्वलनशील पदार्थ एक मकान पर गिरा। इसके बाद टीनशेड पर रखे सामान और बाहर खड़ी एक एसेंट कार में धमाके और नीली रोशनी के साथ आग लग गई। वहां पशु भी बंधे हुए थे। कुछ पदार्थ बराबर में ही शेखर के मकान पर भी गिरा, लेकिन वहां ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। आग लगी तो मोहल्ले में भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस और दमकल को सूचना दी गई। लोगों ने किसी तरह से आग बुझाई और नरेश के घर में बंधे हुए मवेशियों को बचाया। ग्रामीणों ने बताया कि आग से दुर्गंध सी आ रही थी और आग की लपटें नीले रंग की ही निकल रही थीं। 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने वहां से कुछ नमूने उठाए। पुलिस ने वीडियोग्राफी कराई और घटनास्थल के फोटो भी लिए गए। इसके बाद पूरी रिपोर्ट आला पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई।
 

Related Video