नई दिल्ली। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने कहा है कि इमरान खान पाकिस्तानी सेना के हाथ की कठपुतली हैं। रेहम खान ने साफ किया है कि पाकिस्तान सेना देश के पीएम को अपने हाथ में रखना चाहती है। लिहाजा अगर इमरान खान हट भी गए तो नई कठपुतली आ जाएगी। दो दिन पहले अमेरिका के सांसदों की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इमरान खान सेना के हाथ की कठपुतली हैं और अब रेहम के बयान के बाद ये साफ हो गया है कि वहां की सरकार इमरान नहीं बल्कि सेना चला रही है।

पाकिस्तान पत्रकार और अपने विचारों को खुलकर रखने वाली रेहम खान ने कहा कि पाकिस्तान की इमरान सरकार वहां की जनता को धोखा दे रही है और सेना वहां पर राज कर रही है। एक भारतीय टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में रेहम ने कहा कि इमरान खान पाकिस्तान सेना की कठपुतली है और अगर सेना ने उन्हें हटा दिया तो दूसरी कठपुतली आ जाएगी। क्योंकि पाकिस्तान में कई नेता कठपुतली बनने को तैयार हैं। लिहाजा ये मानना लगता है कि इमरान चले जाएंगे तो वहां पर बदलाव आ जाएगा।

रेहम खान इमरान खान की दूसरी पत्नी हैं। हालांकि दोनों की शादी ज्यादा समय नहीं चली क्योंकि इसी बीच इमरान खान की उनकी मौजूदा बीवी से नजदीकियां बढ़ी थी और बाद में छह बच्चों की मां ने अपने पती को तलाक देकर इमरान खान से शादी कर ली थी। रेहम खान ने पाकिस्तानी में चुनाव के दौरान एक किताब लिखी थी। जिसमें इमरान खान की जिंदगी का जिक्र किया था।

इसमें रेहम खान ने आरोप लगाया था कि इमरान खान के कई महिलाओं के साथ नाजायज संबंध हैं और उनके कई बच्चे भी हैं। यही नहीं रेहम खान ने कहा था कि इमरान खान ड्रग्स लेते हैं। रेहम खान ने कहा कि पाकिस्तान की जनता को ये सिखाया जाता है कि कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बनेगा। लेकिन इमरान खान सोए थे और भारत सरकार ने कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म कर दिया। रेहम खान ने भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोदी बड़े फैसले लेते हैं और इमरान खान के पास ये ताकत नहीं है।