दिल्ली की सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी की के अंदर जारी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी से नाराज होकर कई नेताओं ने अभी तक पार्टी छोड़ दी है। अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया।
दिल्ली की सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी की के अंदर जारी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी से नाराज होकर कई नेताओं ने अभी तक पार्टी छोड़ दी है। अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया। आशुतोष और पत्रकार आशीष खेतान ने अभी आम आदमी पार्टी (आप) से इस्तीफा दिया ही था, कि पार्टी के छात्र संगठन सीवाईएसएस के अध्यक्ष आयुष पांडे ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
आयुष ने अपने इस्तीफे की जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दी। दरअसल आयुष पार्टी के छात्र संगठन और आइसा के पार्टी के गठबंधन के फैसले से नाराज थे। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि, “आज मेरे लिए बहुत ही दुःख का क्षण है। कभी अपने पसीने से सींची गयी @CYSSIndia को आज वर्तमान नेतृत्व ने वामपंथियों की वैशाखी के सहारे चलने को मजबूर कर दिया है। मुख्यधारा के बाद अब एक और आंदोलन की हत्या। काल माफ नहीं करेगा”।
आज मेरे लिए बहुत ही दुःख का क्षण है!
— AYUSH PANDEY (@Iacayush) August 29, 2018
कभी अपने पसीने से सींची गयी @CYSSIndia को आज वर्तमान नेतृत्व ने वामपंथियों की वैशाखी के सहारे चलने को मजबूर कर दिया है।
मुख्यधारा के बाद अब एक और आंदोलन की हत्या।
काल माफ नहीं करेगा।
From Now, I am No Longer Associated with AAP and CYSS. https://t.co/0Age2v8dhJ
इससे पहले आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट किया था कि, दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र, एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्रसंघ की बढ़ती गुंडागर्दी, अराजकता और तानाशाह रवैए से बेहद परेशान हैं, सभी बेहतर शिक्षा और सुविधा के लिए बदलाव चाहते हैं, सीएसवाईएसएस और आईसा के गठबंधन से छात्र राजनीति में एक सकारात्मक शुरुआत होगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र, NSUI और ABVP के छात्रसंघ की बढ़ती गुंडागर्दी, अराजकता और तानाशाह रवैए से बेहद परेशान हैं, सभी बेहतर शिक्षा और सुविधा के लिए बदलाव चाहते हैं, CYSS और AISA के गठबंधन से छात्र राजनीति में एक सकारात्मक शुरुआत होगी। pic.twitter.com/41BbtOCJPo
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) August 29, 2018
इसी ट्वीट के बाद आयुष ने अपना इस्तीफा दे दिया। क्योंकि आयुष पांडे आइसा जैसे संगठन के साथ मिलकर काम करने को तैयार नहीं थे।
Last Updated Sep 9, 2018, 12:32 AM IST