दिल्ली की सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी की के अंदर जारी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी से नाराज होकर कई नेताओं ने अभी तक पार्टी छोड़ दी है। अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया।   आशुतोष और पत्रकार आशीष खेतान ने अभी आम आदमी पार्टी (आप) से इस्तीफा दिया ही था, कि पार्टी के छात्र संगठन सीवाईएसएस के अध्यक्ष आयुष पांडे ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। 

आयुष ने अपने इस्तीफे की जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दी। दरअसल आयुष पार्टी के छात्र संगठन और आइसा के पार्टी के गठबंधन के फैसले से नाराज थे।  उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि, “आज मेरे लिए बहुत ही दुःख का क्षण है। कभी अपने पसीने से सींची गयी @CYSSIndia को  आज वर्तमान नेतृत्व ने वामपंथियों की वैशाखी के सहारे चलने को मजबूर कर दिया है। मुख्यधारा के बाद अब एक और आंदोलन की हत्या। काल माफ नहीं करेगा”। 

 

 

इससे पहले आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट किया था कि, दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र, एनएसयूआई  और एबीवीपी के  छात्रसंघ की बढ़ती गुंडागर्दी, अराजकता और तानाशाह रवैए से बेहद परेशान हैं, सभी बेहतर शिक्षा और सुविधा के लिए बदलाव चाहते हैं, सीएसवाईएसएस और आईसा के गठबंधन से छात्र राजनीति में एक सकारात्मक शुरुआत होगी।

 

इसी ट्वीट के बाद आयुष ने अपना इस्तीफा दे दिया। क्योंकि आयुष पांडे आइसा जैसे संगठन के साथ मिलकर काम करने को तैयार नहीं थे।