लोकसभा चुनाव में पटना साहिब से हार का स्वाद चखने वाले कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा को महज तीन दिन के बाद पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह में करिश्माई नेता दिखने लगा है। दो महीने पहले तक देशभर में दौरा कर बीजेपी नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा की तेवर बदल गए हैं और उन्होंने बीजेपी की जीत को ग्रेट बताया है। वहीं पीएम मोदी और अमित शाह की तारीफ करते नहीं चूक रहे हैं।

कभी बीजेपी के टिकट पर पटना साहिब से दो बार चुनाव जीतने वाले फिल्म स्टार और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा को बिहार की पटना साहिब सीट पर करारी हार मिली है। उन्हें बीजेपी के रविशंकर प्रसाद ने हराया है। यही नहीं लखनऊ की सीट पर समाजवादी पार्टी की टिकट पर लड़ी उनकी पत्नी पूनम सिन्हा को भी हार का सामना करना पड़ा है।

लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा की इस हार ने उनके तेवरों के बदल दिया है। शत्रुघ्न सिन्हा अब बीजेपी की तारीफ कर रहे हैं और इस जीत के लिए अमित शाह और पीएम मोदी को बधाई दे रहे हैं। जबकि दो महीने पहले तक शत्रुघ्न सिन्हा इन दोनों नेताओं के खिलाफ पूरे देशभर में माहौल बना रहे थे। वह सभी विपक्ष दलों के मंच पर गए जहां पीएम मोदी और अमित शाह का विरोध हो रहा था।

लेकिन इस हार के बाद शॉटगन इतनी जल्दी बदल जाएंगे। ऐसा किसी ने नहीं सोचा था। सिन्हा अब पीएम मोदी और अमित शाह के प्रशंसक बन गए हैं और दोनों की तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी की इस प्रचंड जीत को 'ग्रेट' बताया है। सिन्हा ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बेहतरीन रणनीतिकार करार देते हुए तारीफ की है। दोनों नेताओं को बधाई देते हुए सिन्हा ने ट्विटर में संदेश लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मास्टर रणनीतिकार अमित शाह और हमारे पारिवारिक मित्र रविशंकर प्रसाद को भारी जीत की बधाई”।