आज सुबह आठ बजे के करीब नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश हुई। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि बुधवार को हल्की बूंदाबांदी हो सकती हैं। लेकिन सुबह हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिला दी। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आयी और ये तापमान 35.6 डिग्री आ पहुंचा जबकि कल करीब 40 डिग्री के आसपास तापमान था।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आज सुबह हुई बारिश से मौसम खुशगवार बन गया है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सुबह से ही बदली छायी हुई थी और जिसके कारण गर्मी में गिरावट देखने को मिली। लेकिन आज सुबह हुई बारिश से पूरे एनसीआर का मौसम खुशनुमा हो गया है और लोगों को तपिश से राहत मिली है।
आज सुबह आठ बजे के करीब नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश हुई। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि बुधवार को हल्की बूंदाबांदी हो सकती हैं। लेकिन सुबह हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिला दी। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आयी और ये तापमान 35.6 डिग्री आ पहुंचा जबकि कल करीब 40 डिग्री के आसपास तापमान था।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह का रहेगा और लोगों को गर्मीं से निजात मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण एनसीआर में बारिश ने दस्तक दी है। फिलहाल मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर अनुमान जारी किये हैं जिसके मुताबिक इस बार मॉनसून चार जून को केरल में दस्तक दे सकता है और उसके बाद ये आगे बढ़ेगा।
गौरतलब है कि आम तौर पर एक जून के आसपास मॉनसून केरल में दस्तक देता है। विभाग के मुताबिक इस बार मॉनसून सामान्य से थोड़ा कम रहा सकता है। फिलहाल विभाग ने बताया है कि एनसीआर में गुरुवार को भी हल्की बारिश हो सकती है।
Last Updated May 15, 2019, 9:10 AM IST