नई दिल्ली। चीन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है और अब चीन में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 28 जुलाई को चीन में कोरोना संक्रमण के 101 नए मामले सामने आए हैं। जो इस साल अप्रैल के बाद सबसे ज्यादा हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि बीजिंग न्यूक्लिक एसिड परीक्षण और विभिन्न शहरों में नए मामलों का पता चला रहा है। वहीं 89 मामले शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी उरुमकी में दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद इस राज्य में संक्रमितों की संख्या 320 से अधिक हो गई।

हालांकि ये भी हो सकता है कि चीन सच्चाई को छिपा रहा है और देश में और ज्यादा मामले सामने आए हैं। फिलहाल बीजिंग में दो मामलों की पुष्टि हुई हैं। कहा जा रहा है कि एक मरीज दूसरे देश से आया था। वहीं बीजिंग में पिछले 20 दिनों से कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।  जबकि चीन के लिओनिंग प्रांत की राजधानी डालियान में कोरोना के मामले मिले हैं और अब ये बीजिंग सहित चीन के कम से कम नौ शहरों में फैल रहा है। जबकि टीलिंग, लियाओनिंग, चांगचुन, जिलिन, हेगंग, हेइलोंगजियांग, फ़ूज़ौ, फ़ुज़ियान में मामलों की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक चीन के डालियान में 50 से अधिक मामले सामने आए हैं। हालांकि देश में नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने सभी नए प्रकोप बिंदुओं पर कोविड-19 परीक्षण और संपर्क ट्रेसिंग का काम तेज कर दिया है।

चीन में सबसे पहले सामने आया था मामला

चीन में पिछले साल कोरोना संक्रमण का मामला सबसे पहले आया था और इसके बाद ये दुनिया के सभी देशों में फैल गया। असल में चीन ने इस वायरस को दुनिया से छिपाया और इसकी जानकारी दुनिया को नहीं दी। इसके बाद ये वायरस दुनिया में फैल गया। फिलहाल दुनिया में लाखों लोग इस कोरोना संक्रमण से मर गए हैं और अभी तक एक करोड़ से ज्यादा लोग इसके संक्रमण के दायरे में हैं।