लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है और राज्य में राज्य में लगातार छह हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। अब राज्य में एक आईएएस अफसर की जान कोरोना संक्रमण ने ली है। जबकि इससे पहले राज्य में योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के दो मंत्रियों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।  फिलहाल राज्य सरकार का दावा है कि राज्य में कोरोना के हालात काबू में हैं।

जानकारी के मुताबिक आईएएस सुशील कुमार मौर्या सचिवालय में विशेष सचिव के पद पर थे और उनका इलाज एसजीपीजीआई में चल रहा था। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण उनकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने पिछले दिनों मौर्या की ड्यूटी सोनभद्र जिले में लगाई थी जहां वह कोरोना के संक्रमण में आए थे। मौर्या के साथ ही उनकी पत्नी और घर के अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित हैं  लेकिन वह होम आइसोलेशन में हैं।

लेकिन मौर्या की खराब हालत  के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस का कहर हर रोज बढ़ता जा रहा है और कोरोना संक्रमितों की संख्या ढाई लाख को पार कर गई है।  जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक सुशील कुमार मौर्य 2010 बैच के अधिकारी थे और वह कोरोना संकट के वक्त लगातार ड्यूटी कर रहे थे। वह बरेली और सोनभद्र के नोडल अफसर थे और इसी दौरान वो कोरोना वायरस की चपेट में आए।

बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और हालत बिगड़ने के बाद उन्हें इमरजेंसी में ले जाया गया। जहां आज उनकी संक्रमण के कारण मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सुशील कुमार मौर्य को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें प्लाज्मा भी चढ़ा लेकिन डाक्टर उन्हें नहीं बचा सके। फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 2.66 लाख पहुंच गई है और अब तक राज्य में करीब चार हजार लोगों की जान गई है। जबकि राज्य की राजधानी लखनऊ सबसे अधिक प्रभावित है औऱ यहां अकेले 32 हजार से मामले हैं और लखनऊ में 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।