नई दिल्ली। पाकिस्तान भारत के खिलाफ क्या युद्ध की तैयारी में है।  इसका सबूत इसी बात से मिलता है कि पाकिस्तानी सेना गुलाम कश्मीर के मदरसों को खाली करा रही है और इस मदरसों में पाकिस्तान सैनिकों को ठहराया जा रहा है। आखिर इसका मकसद क्या है। यही नहीं पाकिस्तान ने सीमा पर सैनिकों का जमावड़ा करना भी शुरू कर दिया है। जिसके बाद भारतीय सुरक्षा बल चौकन्ने हो गए हैं। क्योंकि पाकिस्तान कभी भी कोई भी हिमाकत कर सकता है। क्योंकि पाकिस्तान को लग रहा है कि भारतीय सेना पाकिस्तान के गुलाम कश्मीर में कभी भी हमला कर सकती है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने सीमावर्ती इलाकों का दौरान भी किया है। ये दौरा इमरान खान और बाजवा ने भारतीय थल सेना प्रमुख विपिन रावत के भारतीय सीमा पर दौरे के बाद किया है। असल में पाकिस्तान को इस बात का डर सता रहा है कि भारत कभी भी गुलाम कश्मीर पर हमला कर अपने हिस्से में मिला सकता है।

लिहाजा अब पाकिस्तानी सेना गुलाम कश्मीर से मदरसों को खाली कर उसमें सैनिकों को ठहरा रही है। पाकिस्तान ने सीमा पर टैंक को भी तैनात कर दिया है। दो दिन पहले ही पाकिस्तान ने करीब 2000 जवानों को पूंछ की ओर सीमा पर तैनात किया है। इससे पहले भी पाकिस्तान सीमा पर सैनिकों को जमावड़ा कर चुका है।

पाकिस्तानी सेना को बार्डर से 30 किलोमीटर दूर पर बाग और कोटली इलाके तैनात किया गया है। यही नहीं पाकिस्तान की सरपरस्ती में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैय्यबा आतंकियों की भर्ती कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान ने गुजरात के सर क्रीक में स्पेशल फोर्सेज को तैनात किया था।

पाकिस्तान के आतंकी संगठन अब अफगान आतंकियों को अपने संगठनों में शामिल कर रहे हैं। क्योंकि अफगानिस्तान में कई आतंकी संगठनों के आतंकी पाकिस्तानी आतंकियों से ज्यादा खतरनाक हैं। एक दिन पहले ही भारतीय सुरक्षा बलों को पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों की तस्वीरे में मिली थी।