असल में पाकिस्तान में साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आंतकी हमले के डर के कारण श्रीलंकाई टीम के 10 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से मान कर दिया था। जिस पर पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया था कि उसके दबाव में श्रीलंका ने पाकिस्तान का दौरा रद्द किया है।
नई दिल्ली। पाकिस्तान को क्रिकेट के मैदान में एक बड़ा झटका लगा है। कुछ दिन पहले श्रीलंका की किक्रेट टीम ने पाकिस्तान जाने से मनाकर दिया था। लेकिन बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने सुरक्षा कारणों को देखते हुए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है। बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के लाहौर में टी-20 और वनडे मैच खेलने हैं।
पिछले महीने की श्रीलंका की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरान करने से मना कर दिया था। जिस पर पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया था कि उसके दबाव में श्रीलंका ने पाकिस्तान का दौरा रद्द किया है। लेकिन अब पाकिस्तान को बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने झटका दिया है। बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरान सुरक्षा कारणों से न करने का फैसला किया है।
असल में पाकिस्तान में साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आंतकी हमले के डर के कारण श्रीलंकाई टीम के 10 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से मान कर दिया था। वहीं पाकिस्तान में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने खेलने से मना कर दिया है। बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की कोच अंजु जैन ने पाकिस्तान का दौरा करने से साफ मना कर दिया है।
जबकि सपोर्ट स्टाफ के रूप में जुड़ी असिस्टेंट कोच देविका पालशिकर और ट्रेनर कविता पांडे ने वहीं जाने से इंकार किया है और इस बात की जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दी है। बांग्लादेश महिला क्रिकेट को पाकिस्तान के लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 26 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच तीन टी 20 और 2 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा लटका हुआ है। हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अगर टीम के अन्य सदस्य मैच खेलना चाहेंगे तो इसके लिए बीच के रास्ते निकाले जा सकते हैं। हालांकि टीम के ज्यादातर सदस्य पाकिस्तान जाने के इच्छुक नहीं हैं।
Last Updated Sep 30, 2019, 9:11 AM IST