दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में गिरफ्तार बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को दूसरे सेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है। मामले की सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल के डीजी ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद विदेशी कैदियों की सुरक्षा की समीक्षा की गई, इसमें मिशेल को धमकी की बात सामने आई है। 

इस पर कोर्ट ने कहा कि मिशेल को सेल 2 से हटाकर सेल 1, 3 या 4 में कहीं भी शिफ्ट किया जाए। मामले की सुनवाई के दौरान मिशेल ने वकील ने कहा कि वह अभी विचाराधीन कैदी है और उसे हाई सिक्योरिटी सेल में छोटा राजन व दूसरे खतरनाक अपराधियों के साथ रखा गया है। याचिकाकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि मिशेल को अवैध तरीके से जेल नंबर 7 से दो नंबर में शिफ्ट कर दिया गया है।

आरोप है कि उसे परेशान करने और उसे दबाव डालने के लिए रखा गया है। मिशेल की ओर से दायर आवेदन में कहा गया था कि जिस सेल में रखा गया है उसमें खिड़की व दरवाजे तक नहीं हैं। 24 घंटे हाई पावर बल्ब जलता रहता है जिसमे वह रात में भी सो नहीं पा रहा है। मिशेल की डायरी, ब्रिटिश उच्चायोग के अधिकारियों के कार्ड, केस के दस्तावेज, तीन मोबाइल कॉलिंग कार्ड भी ले लिए गए हैं।

सीबीआई के मुताबिक अगस्ता वेस्टलैंड खरीद मामले में सरकार को करीब 2666 करोड़ का नुकसान हुआ था। ईडी के मुताबिक, इस डील में मिशेल ने 225 करोड़ की घूस ली थी। ईडी का दावा है कि मिशेल ने दूसरे रक्षा सौदों में भी घूस खाई है।