यूपी में लोकसभा चुनाव के दौरान सम्मानजनक सीटें मिलने पर ही गठबंधन करने, वरना अकेले चुनाव लड़ने की बसपा प्रमुख मायावती की चेतावनी के बाद सपा बैकफुट पर नजर आ रही है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि वह भाजपा को हराने के लिए 'दो कदम पीछे हटने को भी तैयार हैं।' हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस समय ऐसा कुछ नही बोलेंगे जिससे मीडिया को कोई और न्यूज मिले। सही वक्त पर सबकुछ सही होगा। अखिलेश के इस बयान से साफ हो गया है कि भाजपा के खिलाफ महागठबंधन बनाने की कोशिशें अभी जमीनी मजबूती नहीं ले पाई हैं। यूपी में ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल करने की होड़ चल रही है। 

अखिलेश लखनऊ के लोहिया सभागार में विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के बाद बोल रहे थे। मायावती के सम्मानजनक सीटों वाले बयान पर उन्होंने कहा, 'भाजपा को हराने के लिए एसपी गठबंधन करेगी, भले ही इसके लिए दो कदम पीछे हटना पड़े। हमारा एजेंडा देश को बचाना है। उसके लिए सभी को आगे आना चाहिए।' 

यह भी पढ़ें - खटाई में पड़ा महागठबंधन, मायावती ने कर दी झगड़े की शुरुआत

सपा अध्यक्ष ने कहा, 'सिर्फ राजनैतिक दल ही नहीं, बल्कि देश की जनता भी भाजपा को हटाना चाहती है। मैं समझता हूं कि आने वाले समय में आप देखेंगे कि एक बहुत अच्छा गठबंधन तैयार होगा।'

अखिलेश ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर भी  सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि भाजपा आर्थिक नीतियों को लेकर ऐसा चमत्कार करे कि अभी एक डॉलर में जितने रुपये आ रहे हैं, एक दिन आए कि उतना एक रुपये में डॉलर आ जाए।'