नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब के शौकीनों को अब दुकान में जाकर शराब नहीं मिलेगी, बल्कि उन्हें शराब ऑनलाइन मिलेगी। इसके लिए पहले ऑनलाइन फार्म भरना होगा और फिर एक टोकन जारी होगी। जिसे दुकान में ले जाना होगा और फिर उन्हें शराब मिलेगी।

दिल्ली ने शराब की दुकानों में लगने वाली भीड़ से बचने के लिए नई व्यवस्था लागू की है। सरकार ने भीड़ से बचने के लिए शराब की बिक्री के लिए ई-टोकन प्रणाली शुरू की है। ताकि सामाजिक गड़बड़ी को बनाए रखा जा सके। शराब के शौकीनों को अब ऑफलाइन शराब नहीं मिलेगी। बल्कि उन्हें पहले एक ऑनलाइन फार्म भरना होगा। जो दिल्ली सरकार की बेवसाइट पर मिलेगा। जिसके बाद उसे एक टोकन मोबाइल पर जारी किया जाएगा और इस टोकन को दुकान में ले जानकार देना  होगा और फिर शराब मिलेगी।

खरीदार को ऑनलाइन फार्म में अपने बारे में और स्थानीय दुकान के बारे में जानकारी देनी होगी। टोकन भी एक निश्चित  अवधि के लिए  दिया जाएगा और अगर इस अवधि के लिए खरीदार नहीं गया तो वह तो वह अवैध हो जाएगा। दिल्ली सरकार ने पिछले दिनों 200 शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी, लेकिन भीड़भाड़ के कारण केवल 50 दुकानें खोली गई। सोमवार को जब दिल्ली में शराब की दुकानें खोली गई तो उस वक्त हजारों लोग शराब की दुकानों में लग गए और लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां जमकर उड़ी।

इसके बाद दिल्ली सरकार ने ये फैसला लिया है। राजधानी में कुल 864 शराब की दुकानें हैं। लेकिन सरकार ने करीब 180 दुकानों को ही खोलने का फैसला किया है। चार दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 फीसद कोरोना टैक्स भी लगाया है। लेकिन उसके बावजूद शराब की बिक्री में कोई असर नहीं पड़ा है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक वेबसाइट का लिंक जारी किया है।