बरेली के बहुचर्चित नवविवाहित जोड़े साक्षी और अजितेश के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट में मारपीट होने की खबर है। जिसके खिलाफ अदालत ने सख्त रुख अख्तियार किया है। इस मामले में प्रयागराज के जिलाधिकारी के तलब करके इन दोनों को सुरक्षा देने का निर्देश दिया गया है।
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई के लिए सोमवार पहुंचे बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश से हाईकोर्ट परिसर के रूम के अंदर मारपीट की खबर आई है। जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए कड़ा रुख अख्तियार किया है। अदालत ने पहले तो लड़की के पिता विधायक राजेश मिश्रा को फटकार लगाई फिर डीएम प्रयागराज को तलब कर लिया। पुलिस को दोनो को सुरक्षा देने का निर्देश दिया।
बरेली से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा पति अजितेश की सुरक्षा की मांग को लेकर 5 जुलाई को याचिका दायर की थी। इस पर सुनवाई के लिए 15 जुलाई की तारीख तय की गई थी। याचिका में साक्षी- अजितेश ने सुरक्षा की मांग के लिए दलील दी है कि उनकी शादी से साक्षी के पिता नाखुश हैं, क्योंकि साक्षी एक ब्राह्मण है, जबकि अजितेश दलित हैं और इसलिए साक्षी के पिता से उनकी जान को खतरा है। साक्षी व अजितेश ने चार जुलाई को प्रयागराज के एक मंदिर में शादी की थी। शादी के बाद साक्षी ने दो वीडियो जारी कर अपनी व पति की जान को खतरा बताया था।
शुक्रवार को हाई कोर्ट पहुंचे साक्षी और अजितेश से कुछ लोगों ने परिसर के अंदर कोर्ट रूम में मारपीट की। इसके बाद अजितेश ने कहा कि यहां हाई कोर्ट के अंदर साक्षी और मुझे मारा गया। उन्होंने इस मारपीट का आरोप वकीलों पर लगाया है।
अजितेश ने कहा है कि हमला करने वालों ने साक्षी और उनके अलावा सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों पर भी किया हमला किया है। अजितेश से मारपीट के दौरान साक्षी ने अपने पति अजितेश को बचाने की कोशिश की, लेकिन उनके साथ भी धक्का-मुक्की हुई।
इस मामले पर हाई कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन से जवाब मांगा है।
चौंकाने वाली बात ये है कि साक्षी और अजितेश को पुलिस सुरक्षा दी गई है, उसके बावजूद कुछ लोगों ने अजितेश को पीट दिया। आरोप है कि जब इलाहाबाद हाई कोर्ट में अजितेश को पीटा जा रहा था, तब उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
Last Updated Jul 15, 2019, 2:33 PM IST