भारत सरकार इंटरनेशनल माफिया दाऊद के पाकिस्तान में होने की बात अकसर कहती है। लेकिन अकसर पाकिस्तान इसके लिए सबूत मांगता था।  लेकिन अब अमेरिका ने भी दावा किया है कि वो पाक में है और वही से अपने गैर कानूनी कामों को अंजाम दे रहा है। हालांकि अभी तक पाक  दाऊद को शरण देने से हमेशा इनकार करता रहा है। अब अमेरिका ने भी लंदन की एक कोर्ट में दावा किया है कि  भारत का वांछित आतंकी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है। 

अमेरिका ने कोर्ट में एफबीआई ने कहा कि दाऊद अपने अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट को पाकिस्तान के कराची शहर से चला रहा है। दाऊद इब्राहिम के खास सहयोगी जाबिर मोतीवाला के अमेरिका प्रत्यर्पण के लिए ट्रायल से पहले अमेरिकी सरकार के वकील ने कोर्ट में पक्ष रखते हुए कहा कि डी कंपनी का नेटवर्क पाकिस्तान, भारत और यूएई में फैला हुआ है।

डी कंपनी का प्रमुख अपराधी भारतीय मुसलमान दाऊद इब्राहिम है ओर जो पाकिस्तान में रह रहा है ओर वही से पूरे ऑपरेशन को चला रहा है। एफबीआई की तरफ से कोर्ट में कहा कि दाउद और उसके भाई 1993 में भारत में बम ब्लास्ट कराने के बाद पाकिस्तान भागने में सफल रहे थे। उसके बाद से ही वह वहाँ से अपने सिंडिकेट को चला रहा है।

एफबीआई के वकील ने कहा कि वो पिछले 10 साल से अमेरिका में पैर फैलाने की कोशिश कर रहा है ओर वो खास तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग और उगाही का काम कर रहा है। फिलहाल दाऊद के खास सहयोगी जाबिर मोतीवाला को पिछले साल लंदन में पकड़ा गया था और अब अमेरिका उससे पूछताछ करना चाहता है। इस को लेकर लंदन की कोर्ट में मामला चल रहा है।

एफबीआई ने  कोर्ट में दलील दी कि मोतीवाला सीधे दाउद को रिपोर्ट करता है। लिहाजा उससे पूछताछ कर इस मामले में ओर तथ्य सामने आ सकते हैं। फिलहाल कोर्ट ने मोतीवाला की जमानत याचिका को खारिज कर विडियो लिंक के जरिए 28 अगस्त की सुनवाई में पेश होने का आदेश दिया है।