नई दिल्ली।

अमेरिका ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। अमेरिका ने पाकिस्तानी नागरिकों को दिए जाने वाले वीजा अवधि को कम कर दिया है। अमेरिका ने पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा अवधि को घटाकर महज तीन महीने कर दिया है। जबकि पहले ये पांच साल थी। यही नहीं अमेरिका ने पाकिस्तानों के लिए वीजा के लिए जाने वाली फीस को भी बढ़ा दिया है।

पुलवामा आंतकी हमले के बाद पाकिस्तान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आंतकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की और फिर वहां से आयात होने वाले उत्पादों पर दो सौ फीसदी तक टैक्स लगा दिया और अब भारता साफ्टा से भी पाकिस्तान को बाहर करने की कोशिश में है। वहीं अमेरिका ने भी पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया था। अमेरिका ने पाकिस्तान से साफ कहा था कि वह अपने यहां पर आंतकी शिविरों को खत्म करे और भारत से बातचीत करे। अब अमेरिका ने भी पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए उसके नागरिकों को दिए जाने वाले वीजा की अवधि को घटा दिया है।

अमेरिका ने पाकिस्तान नागरिकों को दिए जाने वाले वीजा अवधि को घटाते हुए उसे तीन महीने कर दिया है जबकि पहले ये अवधि पांच साल थी। इसे पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। जानकार को कहना है कि अमेरिका के इस फैसले के पाकिस्तानियों को बड़ा झटका लगा है। वहीं अमेरिका ने पाकिस्तानी नागरिकों से ली जाने वाली वीजा फीस को भी बढ़ा दिया है। पहले ये फीस 160 अमेरिकी डालर थी वहीं अब इसे बढ़ाकर 192 अमेरिकी डालर कर दी है। अमेरिकी सरकार अभी पाकिस्तान द्वारा एफ -16 के दुरुपयोग की जांच कर रही है।

क्योंकि अमेरिका के साथ पाकिस्तान के करार में ये साफ लिखा गया है कि वह एफ-16 का दुरुपयोग नहीं करेगा। इसके लिए भारत ने अमेरिका को सबूत भी दिए हैं, जिसमें आरोप लगाया है कि पाकिस्तान ने एफ-16 का दुरुपयोग किया। अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हुए करार के मुताबिक पाकिस्तान किसी तीसरे देश के खिलाफ एफ-16 जेट का इस्तेमाल नहीं करेगा वह सिर्फ आंतक विरोधी मिशन और अपने डिफेंस में ही इसका इस्तेमाल कर सकता है।