नई दिल्ली। अमेरिका ने इराक पर चौबीस घटों के दौरान फिर हमला कर दिया है। इसमें छह लोगों के मारे जाने की खबर है। शुक्रवार को ही की अमेरिका ने पहली बार इराक पर हमला कर ईरान के ताकतवर कमांडर कासिम सुलेमानी को मार दिया था। अब अमेरिका ने एक  बार फिर इराक पर हमला कर वहां के संगठन हशद अल शाबी को निशाना बनाया है। हालांकि इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने युद्ध शुरू करने के लिए हमले नहीं किए हैं बल्कि इसे खत्म करने के लिए लिया ऐक्शन लिया है।

इराक पर दोबारा हमले में छह लोगों की मौत हो गी है। अमेरिका ने राजधानी बगदाद पर एक और हमला किया है। फिलहाल अमेरिकी हमले के बाद  अमेरिका और ईरान में तनातनी बढ़ गई है। ईरान ने साफ कहा कि वह इस हमले का कड़ा जवाब देगा। पिछले कुछ सालों से ही अमेरिका और ईराक के बीच तनातनी जारी है और अब अमेरिकी हमलों के बाद ईरान ने बदले की धमकी दी है। वहीं अमेरिका ने एक बार फिर इराक पर हवाई हमला कर इराक के संगठन हशद अल शाबी को निशाना बनाया। इस संगठन को ईरान का समर्थन हासिल है। जानकारी के मुताबिक इस हमले में छह लोगों की मौत हो गई है। अमेरिकी एयरफोर्स ने ये हमले किए।

रॉकेट से किए गए हमलों से  गाड़ियों में आग लग गई और इसमें छह लोग मारे गए। कहा जा रहा है कि इस  हमले में पॉप्‍युलर मोबलाइजेशन फोर्सेस के एक बड़े कमांडर की मौत हो गई है। शुक्रवार को ही अमेरिकी हमले में ईरान के बड़े कमांडर कामिस सुलेमानी की मौत हो गई थी। इसके साथ ही सात अन्य लोगों की मौत अमेरिकी हमले में हुई थी। सुलेमानी की मौत ईरान के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि सुलेमानी अमेरिका के बड़े विरोधी माने जाते थे। उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इराक पर हमला लड़ाई को शुरू करने के लिए नहीं बल्कि इसे खत्म करने के लिए किया गया है।