नई दिल्ली। पाकिस्तान में सियासत और सेक्स का खुलासा करने वाली अमेरिकी ब्लॉगर सिंथिया डी रिची को 15 दिनों के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। फिलहाल पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने सिंधिया के वीजा की अवधि बढ़ाने का अनुरोध को खारिज कर दिया था और इसके बाद पाकिस्तान की सरकार ने सिंधिया को देश छोड़ने का फरमान सुना दिया है।
 
कुछ महीने पहले पाकिस्तान में रह रही अमेरिकी ब्लॉगर सिंथिया डी रिची ने पाकिस्तान में सियासत को लेकर बड़े खुलासे किए थे। सिंधिया ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। उसका कहना था कि उनकी शिकायतों के बाद भी पाकिस्तान सरकार ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की थी। वहीं सिंधिया पर बेनजीर भुट्टो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद केस दायर किया गया था। भुट्टो के लेकर किए गए खुलासे के बाद विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी सिंथिया के खिलाफ अभियान चला रही थी और देश के बाहर करने की मांग कर रही थी।

सिंथिया ने पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी और इसके बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने सिंथिया के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वहीं इसके बाद पीपुल्स पार्टी ने सिंथिया को देश के बाहर करने के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की थी। इस याचिका पर हाईकोर्ट ने पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय से जवाब मांगा था। वहीं हाईकोर्ट ने कहा कि मंत्रालय सिंथिया के वीजा को बढ़ाने के बारे में फैसला करे। सिंथिया की वीजा अवधि 31 अगस्त को खत्म हो गई और उसने वीजा अवधि को बढ़ाने का फैसला किया था। लेकिन वीजा को बढ़ाया नहीं गया और जिसके बाद आंतरिक मंत्रालय ने उन्हें देश छोड़ने का आदेश दिया है।

जानें कौन हैं सिंथिया डी रिची

असल में कुछ पाकिस्तानियों का कहना है कि सिंथिया सीआईआई एजेंट है। लेकिन वह खुद को पाकिस्तान प्रेमी, एडवेंचरिस्ट, फिल्म निर्माता बताती है। वहीं सिंथिया भारत की विरोधी मानी जाती है। हालांकि जानकारी के मुताबिक पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेताओं के साथ सिंथिया के साथ अच्चे संबंध थे।