पिछले डेढ़ महीने में अमेठी में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया था और इसके लिए जिला प्रशासन की जमकर तारीफ भी हो रही थी। हालांकि जिला प्रशासन ने जिले में कोरोना का प्रसार रोकने के लिए कई तरह के कदम उठाए और जिले में बाहर से आने वालों को क्वारंटिन कर अलग रखा।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश का अमेठी जिला अब ऑरेंज जोन घोषित किया गया है। जबकि पहले ये ग्रीन जोन घोषित किया था। जिले में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। जिसके तहत ये ग्रीन जोन से ऑरेंज जोन घोषित किया गया है।
मंगलवार को अमेठी को नारंगी क्षेत्र घोषित कर दिया गया है क्योंकि जिले में कोरोना वायरस का पहला मामला दर्ज किया था। पिछले डेढ़ महीने में अमेठी में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया था और इसके लिए जिला प्रशासन की जमकर तारीफ भी हो रही थी। हालांकि जिला प्रशासन ने जिले में कोरोना का प्रसार रोकने के लिए कई तरह के कदम उठाए और जिले में बाहर से आने वालों को क्वारंटिन कर अलग रखा।
जिसके बाद जिले में कोरोना को कोई मामला सामने नहीं आया। असल में जिले में हाल ही में 27 लोग बाहर से आए थे और इन लोगों को क्वारंटिन किया गया था। इन लोगों के नमूने लिए गए थे जिसमें महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जबकि अभी तक सात लोगों के नमूने नेगेटिव निकले हैं। बाकी लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोनोवायरस लॉकडाउन को बढ़ाया है और अब ये 17 मई को खत्म होगा।
आगरा में सबसे ज्यादा मामले दर्ज
राज्य के आगरा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। जिले में संक्रमितों की संख्या 621 तक पहुंच गई है। जबकि मंगलवार को ही 9 नए केस दर्ज किए गए हैं। हालांकि अभी तक 208 मरीज ठीक हो गए हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि जिले में संख्या भी 44 से घटकर 41 हो गई है। जबकि मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गए है।
Last Updated May 5, 2020, 6:04 PM IST