30 मई को शपथ ग्रहण के बाद नई सरकार के मंत्रियों ने अपना अपना कार्यभार संभालना शुरु कर दिया है। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह अपने अपने संबंधित मंत्रालयों में पहुंचे तथा औपचारिक रुप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया। 

नई दिल्ली: नए मंत्रियों के कार्यभार को लेकर आज दिन भर सत्ता पक्ष के हलकों में गहमा गहमी रही। सुबह लगभग 10.45 बजे नवनियुक्त गृहमंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे। दोनों नेताओं के  बीच लगभग 20 मिनट तक बातचीत हुई। 

माना जा रहा है कि गृह मंत्रालय संभालने से पहले अमित शाह ने अपनी पूर्ववर्ती राजनाथ सिंह से कामकाज की जानकारी ली। इसके बाद लगभग 11 बजे राजनाथ और शाह की बैठक खत्म हुई और अमित शाह लौट गए। 

इसके बाद दोपहर लगभग 12 बजे अमित शाह गृह मंत्रालय पहुंचे। जहां गृह मंत्रालय में मौजूद अधिकारियों और कर्मियों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया। अमित शाह के साथ उनके मंत्रालय के दोनों राज्य मंत्री नित्यानंद राय और जी.किशन रेड्डी भी मौजूद थे। 

Scroll to load tweet…

उधर नवनियुक्त रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी दोपहर 12 बजे रक्षा मंत्रालय पहुंचे और अपना कार्यभार संभाल लिया। इसके तुरंत बाद नए रक्षा मंत्री ने तीनो सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की। 

Scroll to load tweet…

इससे पहले आज सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेशनल वॉर मेमोरियल का दौरा किया और शहीदों को सलामी दी। इस दौरान भी उनके साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे। 

Scroll to load tweet…

अमित शाह और राजनाथ सिंह के आज अपना कार्यभार संभालने से पहले कल भी कुछ मंत्रियों ने अपना पदभार ग्रहण किया था। जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, खाद्य और आपूर्ति मंत्री हरसिमरत कौर बादल और वाणिज्य तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल प्रमुख थे।