अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। अमित शाह ने लाभ के पद के कारण अध्यक्ष का पद छोड़ा है। हालांकि इससे पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि जीसीए में उनके बेटे जय शाह संयुक्त के पद पर बने रहेंगे।

असल में केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद भाजपा अध्यक्ष को गृहमंत्री बनाया गया था। जिसके बाद वह दो पदों पर कार्य कर रहे थे। वह गृहमंत्री होने के साथ ही गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर भी थे। लिहाजा उन्होंने अब एसोसिएशन के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। अमित शाह इस पद पर साल 2014 से थे। अमित शाह से पहले इस पद पर नरेंद्र मोदी काबिज थे। लेकिन 2014 में पीएम बन जाने के बाद उन्होंने इस पद पर इस्तीफा दे दिया था।

असल में केंद्रीय गृह मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट और लोढ़ा समिति के सुधारों के तहत इस्तीफा दिया है। समिति ने कहा कि इस पद के लिए मंत्री और लोक सेवक अयोग्य हैं। हालांकि माना जा रहा है कि फिलहाल एसोसिएशन के अध्यक्ष का पद खाली रहेगा। वहीं अमित शाह के करीबी माने जाने वाले एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी ने भी इस्तीफा दे दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि नाथवानी जीसीए के नए अध्यक्ष बन सकते हैं।

वहीं अमित शाह के बेटे जय शाह जीसीए के संयुक्त सचिव के पद पर बने रहेंगे। हालांकि जीसीए में अमित शाह का दबदबा बरकरार रहेगा। क्योंकि एसोसिएशन में ज्यादातर उनके करीबी ही पद पर नियुक्त हैं। लिहाजा जय शाह भी अब जीसीए में और ज्यादा मजबूत होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में उन्हें उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया जा सकता है।