कोलकाता। पश्चिम बंगाल के ममता बनर्जी सरकार के मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी को बढ़ा झटका लगा है। दो दिन पहले ही सिद्दीकुल्ला ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धमकी दी कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में वह उन्हें कोलकाता के एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने देंगे। लेकिन अब उन्हें ही बढ़ा झटका लगा है। क्योंकि बांग्लादेश सरकार ने उन्हें वीजा नहीं दिया है। सिद्दीकुल्ला को कट्टरपंथी नेता माना जाता है।

 

असल में ममता सरकार के मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने 10 दिन पहले बांग्लादेश जाने के लिए वीजा के लिए आवेदन किया था। लेकिन उन्हें बांग्लादेश सरकार ने वीजा नहीं दिया है। माना जा रहा है कि सिद्दीकुल्ला के बयानों को देखते हुए बांग्लादेश सरकार ने उन्हें टिकट नही दिया है। दो दिन पहले ही सिद्दीकुल्ला ने कहा था कि वह राज्य में इस कानून को लागू नहीं होने देंगे। हालांकि राज्य की सीएम ममता बनर्जी भी इस कानून का विरोध कर रही हैं और वह कई बार कह चुकी हैं कि वह राज्य में इस कानून को लागू नहीं करने देंगी।

लेकिन इससे दो कदम आगे जाकर  सिद्दीकुल्ला ने कहा कि वह केन्दीय गृहमंत्री को कोलकाता एयरपोर्ट से बाहर से निकलने नहीं देंगे। जिसके बाद भाजपा ने सिद्दीकुल्ला पर तीखा हमला बोला था। भाजपा ने कहा था  कि ये आने वाला समय बताएगा कि कौन किसे नहीं घुसने देता है। गौरतलब है कि सिद्दीकुल्ला चौधरी ने दस दिन पहले ही बांग्लादेश के लिए वीजा का आवेदन किया था। वहां जाने के लिए सिद्दीकुल्ला ने टिकट भी बुक करा लिया था।

लेकिन आज उन्हें सूचना मिली की बांग्लादेश सरकार ने वीजा देने से इनकार कर दिया गया है। हालांकि वहां की सरकार ने ये नहीं बताया कि उन्हें किस कारण से वीजा नहीं दिया जा रहा है। गौरतलब है कि सिद्दीकुल्ला चौधरी जमीयत-ए-हिंद के प्रदेश अध्यक्ष हैं और वह राज्य की ममता सरकार में मंत्री भी हैं।