देश के सबसे बड़े कारोबारी अंबानी परिवार की आखिर रणनीति क्या है। मुकेश अंबानी अपने पारिवारिक दोस्त मुरली देवड़ा के बेटे मिलिंद देवड़ा को समर्थन दे रहे हैं, जो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं उनके बेटे अनंत अंबानी पीएम नरेन्द्र मोदी की रैली में दिखाई दिए। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि अनंत पहली बार किसी राजनैतिक रैली में दिखाई दिए हैं।

शुक्रवार को पीएम नरेन्द्र मोदी की मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में रैली थी। इस रैली पर पूरे महाराष्ट्र की नजर थी, लेकिन रैली में सबकी नजर मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी पर थी। क्योंकि वह पीएम मोदी की रैली में सबसे आगे की सीट पर बैठे हुए थे। आकाश पहली बार किसी राजनैतिक रैली में दिखाई थे। हालांकि वह कभी कभार मीडिया में दिखाई देते हैं। लेकिन पीएम की रैली में उनका दिखाई देना चर्चा बना हुआ है। जबकि उनके पिता और रिलायंस समूह के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कांग्रेस प्रत्याशी मिलिंद देवड़ा का समर्थन किया था।

देवड़ा का समर्थन मुकेश अंबानी के साथ ही आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई के ज्यादातर कारोबारी कर रहे हैं। गौरतलब है कि मिलिंद देवड़ा के पिता मुरली देवड़ा के पिता के कारोबारी घरानों से अच्छे रिश्ते हैं। पिछले दिनों मुकेश अंबानी ने कहा कि दक्षिण मुंबई के लिए मिलिंद ही सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं।

मुकेश अंबानी ने कहा कि मिलिंद देवड़ा काफी समय से यहां से सांसद हैं और वह यहां की हर बारीकी को समझते हैं। मुकेश अंबानी को भी पीएम मोदी का करीबी माना जाता है, लेकिन उन्होंने खुलेतौर पर कभी बीजेपी को समर्थन नहीं दिया। हालांकि अनंत अंबानी ने कहा कि वह पीएम मोदी को सुनने आये हैं। रैली के बीच में जब किरीट सौमेया ने जब चौकीदार-चौकीदार के नारे लगाए तो अनंत ने हाथ उठाया और नारे भी लगाए। फिलहाल अनंत अंबानी के बीजेपी के मंच पर आने के बाद मुंबई की राजनीति गरमाई है।