लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन में आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी और फिल्म अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की जन सेना पार्टी की इंट्री हो गई है। इस नए गठबंधन की 9 मार्च को घोषणा कर दी गई।
नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए अपना कुनबा लगातार बढ़ाता जा रहा है। बीजेपी किसी भी सूरत में अपने स्वघोषित लक्ष्य 400 सीटों को जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी कड़ी में एनडीए का एक बार फिर विस्तार किया गया है। इसके साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी और फिल्म अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की जन सेना पार्टी की इंट्री हो गई है। इस नए गठबंधन की 9 मार्च को घोषणा कर दी गई।
चंद्रबाबू नायडू ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद की घोषणा
टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने खुद एनडीए एलायंस की घोषणा 9 मार्च को की। उन्होंने कहा कि एनडीए के साथ टीडीपी का गठबंधन हो गया है। यह गठबंधन विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा। क्योकि लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा का चुनाव भी होने की उम्मीद है। गठबंधन की घोषणा से पहले चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात में सीटों के बंटवारे के फार्मूले पर चर्चा की गई।
टीडीपी प्रमुख ने कहा, "हम आंध्रा में स्वीप करेंगे"
आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ ही विधान सभा चुनाव होने की सरगर्मियां हैं। गृहमंत्री से मुलाकात के बाद चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि भाजपा, टीडीपी और जन सेना के बीच चुनाव में गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है। यह स्वीप होगा। आंध्र प्रदेश बुरी तरह बर्बाद हो गया है। भाजपा, टीडीपी के एक साथ आने से देश और राज्य का भला होगा। यह भी चर्चा है कि बीजेपी, टीडीपी और जनसेना पार्टी का एक संयुक्त बयान जल्द ही जारी होगा। सूत्रों ने कहना है कि आगामी 17 मार्च को गुंटूर में टीडीपी-भाजपा रैली होने की उम्मीद है।
सीट शेयरिंग पर फार्मूला लगभग तय
आंध्र प्रदेश में गठबंधन के बाद सीटों का बंटवारा अहम होगा। अभी तक जो अंकगणित है, उसके मुताबिक टीडीपी और जनसेना पार्टी बीजेपी को लोकसभा की 5 से 6 और विधानसभा की 10 से 13 सीटें दे सकती हैं। टीडीपी विधानसभा में 151 सीटों पर लड़ रही है। जबकि 24 सीटें उसने जनसेना पार्टी को दी है। लोकसभा में भी जेएसपी को 3 सीटें मिली हैं। 22 सीटों पर टीडीपी ने खुद चुनाव लड़ने का प्लान बनाया था, लेकिन नया गठबंधन होने के बाद इन्हीं में से बीजेपी से भी सीट शेयरिंग करनी पड़ेगी। जानकारों के अनुसार बीजेपी नरसापुरम, अराकू, राजमपेट, राजमुंदरी और तिरूपति लोकसभा सीटें अपने खाते में चाहती है।
ये भी पढ़ें....
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने अब MP में कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, कई दिग्गजों ने छोड़ा हाथ का साथ
Last Updated Mar 9, 2024, 6:07 PM IST