कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे का नाम पनामा पेपर मामले में शामिल होने का आरोप लगाया था। राहुल ने कहा कि शिवराज सिंह के बेटे का नाम पनामा पेपर मामले है। राहुल के बयान को लेकर शिवराज और उनके बेटे कार्तिकेय आगबबूला हो गए थे। उन्होंने राहुल के खिलाफ मानहानि का केस कर दिया है।

हालांकि राहुल गांधी इस मामले पर 24 घंटे के अंदर ही सफाई मांगी थी। लेकिन साथ ही यह कहा था कि राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश और बीजेपी शासित राज्यों में इतने घोटाले हुए हैं कि वह कन्फ्यूज़ हो गए थे।

राहुल ने कहा कि पनामा पेपर्स लीक मामले में शिवराज सिंह के बेटे नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे का नाम है। शिवराज सिंह का नाम तो व्यापमं घोटाले में है।

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे का नाम पनामा पेपर मामले में शामिल है। राहुल ने कहा कि शिवराज सिंह के बेटे का नाम पनामा पेपर मामले है, पाकिस्तान जैसे देश में नवाज शरीफ का नाम निकलता है तो उन्हे जेल में डाल दिया जाता है, लेकिन यहां पर सीएम के बेटे का नाम आया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 

राहुल गांधी के इस बयान के बाद शिवराज सिंह चौहान भड़क गए उन्होंने ने देर रात करीब 12 बजे एक ट्वीट कर कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानी का दावा कर रहे हैं। शिवराज ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि वो राहुल पर मानहानि का दावा कर रहे हैं।

उन्होंने लिखा कि पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही हैं। हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो राहुल गांधी जी ने मेरे बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में आया है कह कर, सारी हदें पार कर दीं! कल ही हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे हैं।

उधर शिवराज के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर राहुल  गांधी के माफी नहीं मांगने पर उनेके खिलाफ कानूनी कार्वाई की बात कही है। कार्तिकेय ने कहा राहुल गांधी ‘पनामा पपेर्स’ में संलिप्त होने का झूठा बयान दिया है। मैं व्यथित हूं कि बचपने की आड़ में सार्वजनिक मंच से मेरी व मेरे परिवार की प्रतिष्ठा खंडित की गई है। यदि 48 घंटे में उन्होंने माफी नहीं मांगी तो मैं उनपर कठोरतम कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य हो जाऊंगा।

मध्यप्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनके शासनकाल में राज्य में घोर भ्रष्टाचार हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि एक मुख्यमंत्री 'मामाजी' के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में आया था लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हालांकि राहुल के इन आरोपों को बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने निराधार बताया है। विजयवर्गीय ने कहा, राहुल संभवत: उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन करने और प्रसाद ग्रहण करने के बाद उससे प्रभावित हो गए हैं और आधारहीन आरोप लगा रहे हैं।