
मध्य प्रदेश की बसपा विधायक का एक और विवादित बयान
विधायक ने कहा कि वे ऐसे ही एक बार कलकत्ता में मंदिर से पैसे चुराती पकड़ी गई तो वहां लोगों ने इसके लिए उन्हें डांटा तो उन्होंने वहां लोगों को गालिया भी दी जैसे वो अभी देती हैं।
दामोह—अपने विवादित बयान को लेकर लगातार चर्चा में रहने वाली मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया से बसपा विधायक का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें भाषण देते हुए विधायक रामबाई सिंह ये कह रही हैं कि वे बचपन मे मंदिरों से पैसे चुराती थी। इतना ही नही विधायक ने कहा कि वे ऐसे ही एक बार कलकत्ता में मंदिर से पैसे चुराती पकड़ी गई तो वहां लोगों ने इसके लिए उन्हें डांटा तो उन्होंने वहां लोगों को गालिया भी दी जैसे वो अभी देती हैं। उन्होंने यह बाते दामोह में एक महिला समजसेवी संगठन हैप्पी वूमेन क्लब के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहीं। और अपने भाषण में उन्होंने ये सब बातें कहीं।