मुंबई। बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका लगा है। इरफान खान, ऋषि कपूर, सरोज खान, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अपनी कॉमेडी से फिल्मों को हिट कराने वाले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जगदीप जाफरी का 81 साल की उम्र में निधन हो गया। जगदीप जाफरी बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी के पिता हैं औऱ उन्होंने 400 से अधिक फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी सबसे ज्यादा तारीफ फिल्म शोले में सूरमा भोपाली के कैरेक्टर को होती है। 

जगदीप के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है और हर कोई उनके निधन पर शोक जता रहा है। उनके निधन पर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन दुख जताते हुए लिखा है कि उनको स्क्रीन पर देखकर हमेशा आनंद आया और उनके परिवार के लोगों के प्रति मेरी संवेदना है।

सन 1951 में शुरू की कैरियर की शुरूआत

मशहूर हास्य अभिनेता जगदीप जाफरी ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत सन् 1951 में अफसाना फिल्म से की। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और दर्शकों को अपने डॉयलॉग से हंसाया है। जगदीप जाफरी साठ से लेकर सत्तर के दशक तक हमेशा से ही हिरो के दोस्त या रिश्तेदार के चरित्र में नजर आए। उन्होंने 2012 में आई गली गील में चोर है में अभिनय किया। उन्होंने खूनी पंजा, हम पंक्षी एक डाल के, अंदाज अपना-अपना, दो बीघा जमीन, आर-पार, फूल और कांटे, कुर्बानी, पुराना मंदिर जैसी करीब 4 सौ फिल्मों में काम किया।